Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 8:00 am IST


उत्तराखंड: 9 करोड़ में बनी सड़क 3 दिन में ही धंस गई, मौके पर हुआ दर्दनाक हादसा


प्रदेश में करोड़ों की लागत से बन रही सड़कों का बुरा हाल है। कहीं सड़कें पहली बरसात में ही बह जाती हैं, तो कई जगह सड़कें एक हफ्ते भी नहीं टिकतीं। डराने वाली ऐसी ही एक तस्वीर ऊधमसिंहनगर के खटीमा से आई है। जहां टनकपुर मार्ग पर सड़क धंसने से उस पर खड़ा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे में ड्राइवर-क्लीनर की जान जा सकती थी, लेकिन शुक्र है कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। अब आपको सड़क का हाल बताते हैं, दरअसल हादसा जिस सड़क पर हुआ, वो तीन दिन पहले ही बनकर तैयार हुई है। इस सड़क के निर्माण पर 9 करोड़ की लागत आई, लेकिन सड़क एक हफ्ते भी नहीं टिक सकी। पहाड़ के दूसरे इलाकों की तरह खटीमा में भी भारी बारिश हो रही है। इस दौरान यहां टनकपुर मार्ग पर टीवीएस एजेंसी के सामने सड़क धंस गई और उस पर खड़ा ट्रक पलट गया।