Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 11:12 am IST


सीएम के निर्देश, केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें संस्थाएं


 मुख्य सचिव डा. एसस संधु ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पुनर्निर्माण कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारु रखने पर जोर दिया। बृहस्पतिवार को लगभग दो घंटे तक धाम में रहते हुए मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा की दृष्टि से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल से जानकारी मांगी। इसके उपरांत सीएस ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यात्रा व पुनर्निर्माण से जुड़े अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने, बिजली व्यवस्था को सुचारु रखने, मजदूरों के खाने की उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचार सेवा को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल व अन्य संचार कंपनियों के अधिकारियों को दुरुस्त करने को कहा।