Read in App


• Tue, 18 May 2021 1:14 pm IST


तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुले


रुद्रप्रयाग-तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे खोल दिए गए हैं। बाबा तुंगनाथ की श्रीमूर्ति को पूजा-अर्चना व अभिषेक के बाद गर्भगृह में विराजमान किया गया है। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में 25 लोग कपाटोद्घाटन के साक्षी बने। सोमवार को सुबह 6 बजे चोपता में पुजारियों द्वारा तृतीय केदार की चल विग्रह उत्सव डोली की विशेष पूजा-अर्चना की गई। सुबह आठ बजे डोली ने चोपता से धाम के लिए प्रस्थान किया। धाम पहुंचने पर डोली ने अपने अधीनस्थ मंदिरों की परिक्रमा की। इसके बाद डोली को मंदिर परिसर में विराजमान किया गया और पूर्वाह्न 11.30 बजे मंदिर के कपाट खोले गए।