Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 Nov 2021 3:38 pm IST

नेशनल

मथुरा-वृन्दावन में ओमीक्रॉन वेरिएंट का कहर


कान्हा की नगरी मथुरा-वृन्दावन में यूं तो कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से समाप्त हो गया था, लेकिन दुनिया भर में कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर नई चिंता के बीच यहां भी 3 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण की वापसी से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.इस बारे में जानकारी देते हुए कोविड-19 विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि तीन विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि मारिया देसम परादोस (47 साल), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44 साल) और उगने दौकाइट (30 साल) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आये थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी. उन्होंने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाए गए. इन तीनों के संपर्क में आये 44 लोगों के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं. हालांकि ये महिलाएं कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित हैं, इस बारे में पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है.