Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 10:52 am IST


उत्तराखंड में अभी और चढ़ेगा पारा, बारिश के कोई आसार नहीं


उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की मानें तो प्रदेश में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है. सभी प्रदेशवासी मार्च के सूखे के बाद अब अप्रैल में बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. मैदान से लेकर पहाड़ तक चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. लगातार पारा चढ़ने के कारण दिन में गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि, पहाड़ों में सुबह और शाम को थोड़ी राहत है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अरब सागर से उठने वाले पश्चिमी तूफान की गतिविधि बेहद धीमी है. जिस कारण अभी तक मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तराखंड में फिलहाल अभी तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. तो वहीं, पहाड़ों में दोपहर के समय मध्यम हवाएं चलने की संभावना है.