विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में रानीखेत पहुंचे कांग्रेस के अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा पर्यवेक्षक जय सिंह अग्रवाल व राजस्थान से आए प्रदेश सह प्रभारी कुलदीप इंदौरी ने स्प्रिंगफील्ड स्थित विधायक करन माहरा के आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार पूरी तरह अस्थिर हो चुकी है। इसी वजह से पार्टी को तीन बार मुख्यमंत्री बदलने पड़े। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सहित पूरे देश में कांग्रेस का माहौल बना हुआ है। पर्यवेक्षक व प्रदेश सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने लिए पूरी एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि विधानसभा सीट में पिछले चुनावों में पांच हजार की विजय के अंतर को बढ़ाकर छह हजार से अधिक करने का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता चले। साथ ही अनुशासन में रहते हुए अनावश्यक बयानबाजी से दूर रहने की भी सलाह दी गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनीं गईं, वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि समस्याओं को हाईकमान तक पहुंचाकर उनका समाधान कराया जाएगा। भविष्य में भी लगातार बैठकें आयोजित कर मंथन का दौर चलता रहेगा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं पर्यवेक्षक व प्रदेश सह प्रभारी का स्वागत किया। इस मौके पर हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल सहित पार्टी के रानीखेत जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, दीपक पंत, वरिष्ठ नेता चरन भाई, अभिषेक बिष्ट, कुलदीप कुमार, प्रह्लाद नेगी, यतीश रौतेला आदि मौजूद रहे।