मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जिले के घनसाली तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्र जखन्याली का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपदा में आम लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जिला प्रशासन को पूरी तत्परता से आपदा प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए।
आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर सीएम धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। प्रभावितों से कहा कि आपदा की इस घड़ी में शासन-प्रशासन प्रभावितों के साथ खड़ा है। सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों से एक-दूसरे का सहयोगी बनकर कार्य करने की अपील की। सीएम ने कहा कि क्षेत्र में आपदा से जनहानि, पशुहानि और अन्य परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। कहा आपदा के समय लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार पहली प्राथमिकता है। डीएम टिहरी को आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने तथा राहत कैंपों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। आपदा क्षति का आकलन कर तुरंत सुरक्षात्मक कार्य करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र में जन जीवन सामान्य बनाने के लिए सड़क कनेक्टिविटी, बिजली और पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये। अधिकारियों को मौसम विभाग के जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अलर्ट मोड में रहने के निर्देशित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता, प्रधान ऋषिता श्रीयाल, एडीएम केके मिश्रा, परमवीर पंवार आदि मौजूद रहे।