जनसंख्या के मामेल में भारत चीन को पछाड़कर दुनिया में पहला देश बन गया है। इसको लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सरकार को निशाने पर लिया।
कपिल सिब्बल ने महंगाई, बेरोजगारी और जीडीपी जैसे मुद्दों पर चीन से तुलना कर भारत सरकार की आलोचना की है। सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जनसंख्या के मामले में भारत, चीन से आगे निकल गया है। भारत की आबादी 142.8 करोड़ हो गई है, वहीं चीन की आबादी 142.5 करोड़ है।
सिब्बल ने लिखा- अन्य पैरामीटर की बात करें तो वर्ल्ड बैंक के डाटा के मुताबिक, चीन की जीडीपी- 17.73 ट्रिलियन डॉलर है, वहीं भारत की जीडीपी- 3.18 ट्रिलियन है। सिब्बल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए लिखा कि 'बेरोजगारी चीन में 4.8 प्रतिशत है और भारत में 7.7 प्रतिशत है। वार्षिक महंगाई (उपभोक्ता कीमत) चीन में एक प्रतिशत है और भारत में यह 5.1 प्रतिशत है। इसके बारे में भी सोचिए!'
बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, भारत की जनसंख्या बढ़ती जा रही है और यह दुनिया का सबसे युवा देश बन गया है, लेकिन हमारे युवाओं के लिए नौकरी कहां हैं? जनसांख्यिकी विभाजन हमारे लिए जनसांख्यिकी तबाही भी बन सकता है क्योंकि अगर हमारे युवाओं के पास नौकरी नहीं है और रोजगार को लेकर कोई बात भी नहीं हो रही है।