Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 5:17 pm IST


ओ भिना कैसिके जानूं दोरिहाटा


द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक में दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। दूर दराज से पहुंचे सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने लोकगीतों, नृत्यों के माध्यम से समां बांध दिया। कार्यक्रमों को देखने के लिए दर्शक भी देर रात तक डटे रहे। हिमालयन लोक कला केंद्र अल्मोड़ा के अलावा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। ओ भिना कसिके जानूं दोरिहाटा सहित तमाम लोकगीतों ने समां बांधा। दूसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक महेश नेगी ने मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी की सराहना की। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अनिल शाही और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने भी पौराणिक मेले के महत्व पर चर्चा की। समाज सेवी गिरीश चौधरी ने कहा कि यह मेला उनके गृह क्षेत्र का है, वह मेला समिति के साथ जुड़कर भी कार्य करना चाहते हैं। भूपाल सिंह भंडारी उर्फ पप्पू भाई ने कहा कि वह लोक संस्कृति के माध्यम से क्षेत्रीय मुद्दों को उठाना चाहते हैं। लोक कलाकार गोकुल बिष्ट के निर्देशन में हिमालयन लोक कला केंद्र अल्मोड़ा के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।