तीर्थनगरी ऋषिकेश। यहां पर्यटकों के लिए आध्यात्म से लेकर एडवेंचर तक का हर इंतजाम है। ऋषिकेश के गंगातट पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, लेकिन इन दिनों भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है। नदियों का तेज बहाव आपदा का सबब बन रहा है। जो लोग अपनी जान की परवाह किए बिना नदियों में मौज-मस्ती करने उतर रहे हैं, वो जान गंवा रहे हैं, फिर भी लोग इन हादसों से सबक नहीं ले रहे। रविवार को भी यही हुआ। नोएडा से मुनिकीरेती घूमने आए एयरटेल कंपनी के दल के दो सदस्य गंगा में डूब गए। कंपनी के सेंटर हेड गंगा में आचमन के लिए उतरे थे। इस दौरान पैर फिसलने से वह बहने लगे। सेंटर हेड को बचाने के चक्कर में कंपनी का एक मैनेजर भी तेज बहाव की चपेट में आ गया।