बाबिल खान ने इंस्टा पोस्ट के ज़रिये बताया है की उनके पिता अभी भी उनके सपनों में आते हैं। बाबली ने इरफ़ान की फोटो शेयर कर लिखा - 'आज मेरे सपने में आपने मुझसे कहा की आप मुझे छोड़ने वाले हैं और फिर लम्बे समय तकपकड़े रखा। मेरी आँख इसलिए खुली क्यूंकि मेरा फ़ोन बज रहा था और मुझे एक्टिंग करने का एक और ऑफर मिला। आपके बगैर इसका क्या मतलब है बाबा ? इससे अच्छा तो मैं सपने ही देखता रहूँ।