Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 6:00 am IST

नेशनल

1993 का सिलसिलेवार बम धमाका मामला, अब चार आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल


केंद्रीय जांच एजेंसी ने 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर दी है।

बता दें कि, मुंबई पुलिस ने इस केस में 4 नवंबर, 1994 को 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। 22 साल तक टाडा कोर्ट में सुनवाई चली। 600 लोगों की गवाही के बाद 2006 में कोर्ट ने मुख्य आरोपी टाइगर मेमन के भाई याकूब मेमन और संजय दत्त समेत 100 लोगों को दोषी ठहराया था, जबकि 23 लोग बरी हुए थे।

वहीं अब तक कुल 14 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इनमें से याकूब मेमन को 2015 में फांसी पर चढ़ाया जा चुका है। अबू सलेम समेत 22 दोषियों को उम्रकैद की सजा हुई। अवैध हथियार मामले में संजय दत्त अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।

इधर, एक आरोपी अब्दुल कय्यूम को जून, 2017 में बरी कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में टाइगर मेमन और दाऊद इब्राहिम समेत 27 आरोपी फरार हैं।