इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किये हैं। इस 16 सदस्यीय टीम में जोस बटलर और जैक लीच को शामिल किया गया है। इसमें जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रैग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वॉक्स, मार्क वुड शामिल हैं। मौजूदा सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।