नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण की 13वीं बोर्ड बैठक में दो दशक पहले बनाई भीमताल महायोजना में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए। तय किया कि होम स्टे योजना के तहत जिले में गठित होम स्टे कमेटी की ओर से स्वीकृत और प्राधिकरण के मानकों को पूरा करने वाले होम स्टे से संबंधित नक्शों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।