आदमखोर गुलदार को आखिरकार शिकार हरीश धामी ने मार गिराया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर नैनीताल के शूटर हरीश धामी को गांव में तैनात किया था। ऐसे में उन्होंने आदमखोर गुलदार को मार दिया है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल ने बताया कि पाली गांव में एक ओर आदमखोर गुलदार को मार गिराया है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने गांव वालों को एहतियात बरतने और देर रात बाहर न जाने का अनुरोध किया है।