Read in App


• Tue, 16 Apr 2024 5:01 pm IST


पंडा आवास पर मां बाल सुंदरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु


काशीपुर। चैत्र मास की नवरात्र में मां भगवती बाल सुंदरी के दर्शन करने श्रद्धालु पंडा आवास पर पहुंचे। वहीं देर रात करीब साढ़े तीन बजे मां भगवती की पूजा-अर्चना के बाद मां भगवती का डोला चैती मेला मैदान स्थित मंदिर में पहुंचा।मोहल्ला कानूनगोयान स्थित मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री के आवास पर श्रद्धालुओं ने शाम चार बजे से रात 12 बजे तक देवी मां की मूर्ति के दर्शन कर पूजा की। पंडित दयाशंकर जोशी ने पंडा परिवार के साथ रात करीब 12 बजे से पूजा-अर्चना शुरू की जो कि देर रात करीब तीन बजे तक चली।इस दौरान मां भगवती को बलि स्वरूप जायफल व नारियल की बलि दी गई। इसके बाद मां भगवती की स्वर्ण मूर्ति को लेकर पंडा विकास अग्निहोत्री डोले में बैठे और श्रद्धालुओं व बैंडबाजों के साथ चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंचे जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मां भगवती की मूर्ति के दर्शन किए। इसके बाद मां का डोला चैती मेला मंदिर में पहुंचा।