Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 5:16 pm IST


राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन


पौड़ी : डीएम डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यालय कक्ष में बैठक लेते हुए डीएम ने सीएमएस को निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता व प्रतिदिन मरीजों के लिए बन रहे भोजन की जानकारी डिस्प्ले पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। कहा कि डिस्प्ले पर जो मरीजों के लिए भोजन चस्पा किया गया है उसके अनुसार उन्हें भोजन मिल रहा है या नहीं उसका निरीक्षण करें।बैठक में नए वित्तीय साल के लिए पौने तीन करोड़ बजट पेश तो हुआ लेकिन इसका अनुमोदन नहीं हो सका। डीएम ने बजट को लेकर सीएमएस को अनुमोदित बजट में स्पष्टता के उपरांत ही अनुमोदित करने को कहा। समीक्षा में पाया गया कि 2022-23 के लिए 2 करोड़ 50 लाख के सापेक्ष 1 करोड़ 72 लाख 95 हजार 763 की राशि खर्च हुई है।बीते और इस साल अस्पतालों में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य उपकरणों का उपयोगकर्ता शुल्क की आख्या व अस्पतालों में किये गये निरीक्षण आख्या डीएम ने दो सप्ताह के भीतर देने को कहा। यह भी निर्देश दिये कि अस्पताल में तैनात 15 सफाई कर्मियों की डयूटी समय, बेड सीट धुलाई व प्रतिदिन मरीजों को लग रही बेड सीट की रिपोर्ट भी दी जाए। सीएमएस को अस्पताल में स्वीकृत व रिक्त पदों की जानकारी देने को भी कहा गया।