Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 11:23 am IST

राजनीति

प्रचार करने प्रयागराज पहुंचे हरीश रावत, बोले- योगी अपने भाई हैं


उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में संपन्न हो चुका है. मतगणना होने तक नेता लोग खाली हैं. ऐसे में उनकी पार्टियां नेताओं को अन्य राज्यों में प्रचार में उतार रही हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश में चार चरण के मतदान हो चुके हैं. अब सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का रुख बचे हुए मतदान के चरणों और उनसे जुड़े जिलों के तरफ हो गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा साफ हो रही है और कांग्रेस उत्तराखंड व पंजाब में सरकार बनाने जा रही है. साथ ही उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताते हुए उन्हें उत्तराखंड वापस आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा, 'योगी जी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, कहां वो भाजपाइयों के प्रपंच में फंस गए हैं. छोटा भाई होने के नाते उन्हें वापस उत्तराखंड बुला रहा हूं. वे आएं, हम एक कुटिया उनको देंगे जहां रहकर वे अध्यात्म में लीन हो सकेंगे'.