Read in App


• Wed, 21 Apr 2021 2:40 pm IST


मसूरी: कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग


मसूरी: ग्राम चामासारी में नवरात्रों के उपलक्ष्य में कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया। 
कलश यात्रा ग्राम चामासारी से शुरू होकर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कलश यात्रा कालूखेत दुर्गा  मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए जहां पर भोले शंकर और माता रानी के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। समाजसेवी और मसूरी विधानसभा प्रत्याशी पंडित मनीष गोनियाल ने बताया है कि हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना करते हैं उन्होंने बताया कि यह यह प्राचीन मंदिर यहां के लोगों का आस्था का केंद्र है और हर वर्ष यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है उन्होंने बताया कि उन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और यदि इसी प्रकार से जनता का सहयोग मिलेगा तो २०२२ के चुनाव में उनकी जीत निश्चित है ।