Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 12:17 pm IST


बाराकोट के दुर्गम नेत्र सलान गांव में बुजुर्गों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन


चंपावत-विकासखंड बाराकोट के दुर्गम नेत्र सलान गांव के लोगों को उस समय सुखद अहसास हुआ जब बाराकोट से करीब 35 किमी दूर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाई। ग्रामीणों ने इस सुदूर क्षेत्र के लोगों की सुध लेकर गांव में आकर कोरोना टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया। सोमवार को बाराकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ.मंजीत सिंह के दिशा निर्देशन में डॉ.मोनिका और फार्मासिस्ट कुलदीप राय, एएनएम शकुंतला, शिक्षक सुंदर सिंह व लोकेश जोशी जोशी, चालक सुरेश सिंह की टीम घाट तक 30 किमी वाहन से जाने के बाद वहां से करीब पांच किमी दुर्गम रास्तों को पार करते हुए नेत्र सलान गांव पहुंची।