श्रीनगर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एक दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने 'लाभार्थी संपर्क अभियान' की कार्यशाला में हिस्सा लिया. कार्यशाला में संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत गढ़वाल लोकसभा सीट से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया. साथ ही 'गांव चलो अभियान' को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया. वहीं, राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने पर महेंद्र भट्ट ने आभार जताया.राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाया. फिर अब राज्यसभा सीट के लिए नामांकित किया है. यह पूरे बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत की तरह है. बीजेपी में हर कार्यकर्ता पर पार्टी का आशीष रहता है और हर कार्यकर्ता को मौका दिया जाता है कि वो भी जनता का नेतृत्व कर सके.उन्होंने कहा कि परिवारवाद से बीजेपी हमेशा दूर रहती है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने उन्हें गढ़वाल राज्यसभा सीट से मौका दिया है. इसलिए वे सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हैं. पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नहीं बल्कि, हर पार्टी कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजने का काम किया है.