Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 1:00 pm IST


टिहरी में गांव वापसी संवाद कार्यक्रम की शुरुआत , जानिए उद्देश्य


टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में गांव वापसी संवाद कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. जिससे पलायन रोकने का संदेश पीएम मोदी तक पहुंचाकर गांवों को बचाया जा सके. टिहरी जिले में प्रतापनगर के हेरवाल गांव में गांव वापसी पर तीन दिवसीय संवाद का आयोजन किया जायेगा. इसमें पलायन और गांव वापसी को लेकर चिंतन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल होंगे. संवाद में क्षेत्र के प्रमुख प्रवासियों को भी शामिल किया जायेगा. संवाद में सामने आने वाले बिंदुओं को केंद्र और राज्य सरकार के सामने रखकर समाधान की मांग की जायेगी. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ों के खाली होते गांवों को लेकर चिंतन के रूप में यह संवाद हेरवाल गांव में 10, 11 व 12 मार्च को आयोजित किया जायेगा. तीन दिन तक चलने वाले इस संवाद को बारह सत्रों में आयोजित किया जायेगा. इसमें 60 से अधिक प्रमुख वक्ताओं को बुलाकर संवाद को स्थानीय लोगों के साथ आयोजित किया जायेगा.