Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 2:42 pm IST


अल्मोड़ा में कोरोना के केवल 6 मामले


अल्मोड़ा-जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों में सोमवार को रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई है। प्रशासन से जारी सूचना के अनुसार नए केवल 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें विकास खंड हवालबाग 02, चैखुटिया 01, धौलादेवी 01, द्वाराहाट 01 एवम भैसियाछाना 01 से एक शामिल है। जिले में कुल अभी तक 11564 संक्रमित मामले रहे हैं जबकि 11063 डिस्चार्ज/ माइग्रेट हुए हैं। एक्टिव मामलों की तादात 366 रह गई है जबकि कोरोना से हुई मौत की तादात 135 है।