Read in App


• Sun, 28 Feb 2021 12:03 pm IST


भराड़ीसैंण में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति


देहरादून। गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में एक मार्च से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर आज कांग्रेस की विधायक दल की बैठक होगी।  मुद्दों को धार देने के लिए रविवार को भराड़ीसैंण में कांग्रेस विधायक मंडल दल महंगाई, बेरोजगारी, खेती किसानी से जुड़े मुद्दों पर अपनी रणनीति तय करेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के मुताबिक, पार्टी के पास कई ऐसे विषय हैं, जिन्हें सत्र के दौरान उठाया जाएगा। इनमें महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दे सबसे अहम हैं। कई स्थानीय मुद्दे हैं, जिन्हें पार्टी प्रमुखता से उठाएगी। हाल ही में चमोली में आई दैवी आपदा के बाद कई तरह के प्रश्न हैं। इन मुद्दों को लेकर विपक्ष प्रदेश सरकार से सवालों के जवाब मांगेगा।  बकौल प्रदेश अध्यक्ष, रविवार को नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक होगी। यदि रविवार तक कुछ सदस्य नहीं पहुंचेंगे तो सोमवार को बजट अभिभाषण के बाद विधायक दल की बैठक दोबारा होगी, जिसमें सदन में उठाए जाने वाले विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में तय करेंगे कि किस विषय को किस नियम के तहत उठाया जाना है।