Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Dec 2022 10:40 am IST


चारधाम यात्रा में बढ़ रही हेली सेवा की मांग, अगले सीजन देहरादून से केदारनाथ की भरें उड़ान


देहरादून: पिछले 2 सालों में कोविड-19 महामारी की दुश्वारियां के बीच चारधाम यात्रा बाधित रही. सन 2020, 21 में चारधाम यात्रा उस शबाब पर नहीं चल पाई जो इसकी पहचान थी. लेकिन जैसे ही कोविड-19 की दुश्वारियां हटीं और पूरे जोश के साथ चारधाम यात्रा चली तो सारे रिकॉर्ड टूट गए. इस बार आखिरी 2019 में चली फुल फ्लैश यात्रा की तुलना में लाखों की संख्या में ज्यादा यात्री चारों धामों में यात्रा के दौरान दर्शन करने के लिए पहुंचे.इस दौरान देखा गया कि पूरे यात्रा सीजन में सबसे बड़ी इकॉनोमी हेली सर्विस की थी.नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इस बार के यात्रा सीजन में देखा गया है कि हेली सर्विस की बेहद डिमांड थी. उन्होंने कहा कि इस बार यह देखा गया है कि लोगों को हेली सर्विस आसानी से मिले. संभव नहीं है कि हर कोई ऊपर केदारनाथ वाले एरिया में जाकर हेली सर्विस ले. ऐसे लोगों के लिए देहरादून से ही हेली सर्विस को संचालित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक जो व्यवस्था थी उसमें केदारनाथ हेली सर्विस केवल केदार घाटी एरिया से संचालित की जाती थी.