Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Jun 2022 11:07 am IST


गंगा दशहरा : मां गंगा के तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब


देश भर में गंगा दशहरा महास्नान पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी हुई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा के तट पर स्नान कर रहे है।  आंकड़े की बात करे तो सुबह 10 बजे तक 16 लाख 30 हजार श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. माना जाता है कि गंगा आज के दिन ही धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगा ने भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था. इसीलिए हरकी पैड़ी पर आज के दिन ब्रह्मकुंड में स्नान का बड़ा महत्व माना जाता है.