Read in App


• Sat, 23 Mar 2024 10:47 am IST


कोटद्वार में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी 4 लाख की नकदी


कोटद्वार : लोकसभा चुनाव और होली पर्व होने से पुलिस प्रशासन के लिए शांति कायम करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. गढ़वाल का द्वार माने जाने कोटद्वार की सीमा उत्तर प्रदेश के बिजनौर, नजीबाबाद से लगा हुआ है. ऐसे में इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं होनी आम बात है. ऐसे में कोटद्वार पुलिस प्रशासन ने होली से पहले वरिष्ठ नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक ली. साथ होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. वहीं, लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार के उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के बॉर्डर पर कौड़ियां चेक पोस्ट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसी कड़ी में कोटद्वार पुलिस ने कौड़ियां पुलिस चेक पोस्ट से 4 लाख 35 हजार रुपए की नगदी कब्जे में ली है. इसके अलावा पौड़ी पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से सघन चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही सभी पुलिस चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखी जा रही है.