Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Oct 2024 3:55 pm IST


आकाशीय बिजली गिरने से मोरी में 43 भेड़ बकरियों की मौत


गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के धारा गांव के निकट स्थित कयलुडी तोक में गत बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 43 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने क्षति का आकलन कर प्रभावितों को जेआर मद से सहायता राशी मुहैया कराई है। जानकारी के अनुसार मोरी ब्लॉक के जखोल, फिताड़ी और धारा गांव के भेड़ पालक राजेन्द्र सिंह, जबर सिंह, कृति सिंह, बरदान सिंह, विजय सिंह, फूलू लाल, सजीलाल, मिकरु लाल, युद्धवीर लाल, राजेन्द्र , ठाकुर सिंह, अर्जुन सिंह अपनी भेड़-बकरियों को लेकर गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र के धारा गांव के जंगलों में गए थे। बुधवार शाम को कयलुड़ी तोक में बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली कड़कने से 43 भेड़ बकरियां इसकी चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को तहसीलदार मोरी राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया। तहसीलदार मोरी ने बताया कि भेड़ पालकों को प्रति भेड़ के हिसाब से 4000 रुपये के चेक राहत की तौर पर वितरित किये हैं।