Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 8:49 am IST


नैनीताल में परिवार एक जाति अनेक, राशन कार्ड में यूनिटों का खेल


वन नेशन, वन राशनकार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक महिला के नाम से बने राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की जाति अलग-अलग दर्ज होने पर यह फर्जीवाड़ा सामने आया है। ऐसे में पूर्ति विभाग वन नेशन, वन राशन कार्ड के आधार नंबर से मिलान नहीं हुए करीब 15 हजार राशन कार्ड यूनिटों की पड़ताल में जुट गया है। आशंका है कि इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। पूर्ति विभाग की ओर से जारी राशन कार्ड में जिले में करीब पांच लाख 70 हजार यूनिट हैं। सभी कार्ड ऑनलाइन हैं। यूनिटों में खेल का एक मामला हल्द्वानी के पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल तक पहुंचा। चेक किया तो हैरत में पड़ गए। इस कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग जातियों से संबंधित हैं। आधार कार्ड से मिलान किया गया तो यह मामला फर्जी निकला। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन के निर्देश पर इस राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है। संबंधित क्षेत्र में सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से कार्डधारक महिला को बुलाया गया है।