हरिद्वार : रोशनाबाद बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेदोव्स स्कूल के कक्षा 12 वीं का छात्र शिवेंदु चौधरी आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। छात्र ने 98.8 अंक लाकर हरिद्वार जनपद में दूसरा स्थान तो स्कूल में टॉप किया है। वहीं डीपीएस की छात्रा सीए परीक्षा में सफल होकर निहारिका बड़ी कंपनी की सीईओ बनना चाहती है।छात्र शिवेंदु चौधरी ने पॉलीटिकल और फिजिकल एजुकेशन में सौ फीसदी अंक लाए। छात्र ने अपनी मेहनत का पूरा श्रय स्कूल की प्रधानाचार्या एवं बड़े भाई-बहन को दिया है। शिवेंदु चौधरी की बहन कालिंदी सिविल की तैयारी कर रही है और भाई नमन चौधरी एमकॉम का छात्र है। दोनों ने शिवेंदु को ट्यूशन ने भेजकर खुद पढ़ाया है। इनके पिता रेलवे में लोको पायलट हैं। हरिद्वार की रेलवे कॉलोनी में रहते हैं। मां उर्मिला चौधरी ग्रहणी है। शिवेंदु चौधरी ने कहा उन्हें खुद पर भरोषा है। वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। कहा कि कक्षा 10 में भी उनके 95.2 अंक आए थे। उधर स्कूल की प्रधानाचार्या काला नागरकोटी ने छात्र को बधाई दी है।