थराली:विधानसभा क्षेत्र के पैंनगढ़ गांव में जहां गांव के आधे परिवार एक तरफ पिछले साल तक भूस्खलन की मार झेल रहे थे, वहीं अब गांव के दूसरे छोर पर रह रहे ग्रामीणों पर आवाजाही का बड़ा संकट आन पड़ा है. स्थानीय लोग बरसात में ट्रॉली के सहारे रहते हैं. बरसात खत्म होने के बाद ट्रॉली सुविधा नहीं मिलने से जान आफत में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.दरअसल हरमनी बाजार से पैंनगढ़ गांव को जोड़ने वाला पैदल मार्ग जगह जगह भूस्खलन के चलते बाधित है. बरसात में लोक निर्माण विभाग ग्रामीणों की आवाजाही की सहूलियत के लिए पिंडर नदी पर लगी ट्रॉली खोल देता है. बरसात खत्म होते ही पैदल मार्ग के निर्माण की परवाह किये बिना ही ट्रॉली का संचालन बंद कर देता है. आलम ये है कि ग्रामीण जान हथेली पर रखकर ट्रॉली के अभाव में जोखिम भरे पैदल रास्ते से आवाजाही को मजबूर हैं.