डीडीहाट को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे एक अनशनकारी की हालत सोमवार को बिगड़ गई। पुलिस ने अनशनकारी को अनशन स्थल से जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस दौरान धरने में बैठे लोगों ने जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। अनशनकारी के अस्पताल में भर्ती होते ही दूसरे अनशनकारी ने मोर्चा संभाल लिया। डीडीहाट जिले की मांग को लेकर लवी कफलिया और दान सिंह देऊपा पिछले चार दिनों से रामलीला मैदान में आमरण अनशन में बैठे हैं। सोमवार की सुबह दान सिंह देऊपा के स्वास्थ में गिरावट आ गई। अभिसूचना इकाई से मिली जानकारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दान सिंह देऊपा को पुलिस ने जबरन वाहन में डालकर अस्पताल पहुंचा दिया। चिकित्सकों ने हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है। उनके स्थान पर शेर सिंह शाही आमरण अनशन में बैठ गए। लवी कफलिया ने चौथे रोज भी अपना आमरण अनशन जारी रखा। सोमवार को पूर्व सैनिकों के साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने धरना देकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया।