श्रीनगर: अलकनंदा नदी किनारे नहाने और कपड़ें धोने के लिए गए दो लोग नदी के बीच में फंस गए. दोनों लोग करीब 5 घंटे तक नदी में फंसे रहे. वहीं, नदी किनारे गए एक व्यक्ति की नजर उन लोगों पर पड़ी, जिसके बाद घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच में फंस गए.नदी में फंसे गौरव चौहान और गौतम चौहान गैस का ट्रक चलाते हैं, दोनों गैस के सिलेंडरों को अनलोर्ड करने के लिए श्रीनगर आए थे. दोनों ने पहले श्रीनगर में गैस के ट्रक को अनलोर्ड किया और कपड़े धोने और नहाने के लिए एनआईटी घाट पहुंच गए. जब वो नदी किनारे पहुंचे, तो उस समय नदी का स्तर कम था. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों बीचों-बीच नदी में फंस गए. तभी,अख्तर नाम के व्यक्ति की नजर इन दोनों पर पड़ी और फिर उसने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों का सफल रेस्क्यू किया.
एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो लोग बीच नदी में फंसे हुए हैं. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि दोनों लोगों का सफल रेस्क्यू करके उन्हें उनके गृह जनपद की तरफ रवाना कर दिया गया है.