Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Dec 2024 1:31 pm IST


Weather Update: पहाड़ी जिलों में कोहरे बढ़ाएगा ठंड, येलो अलर्ट जारी


देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम ठिठुरन से लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दिन में चटक धूप खिल रही है. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सुबह व सायं के समय कुहासा छा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में पाला गिरने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में पाला गिरने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

चालकों को एहतियात बरतने की जरूर: जबकि प्रदेश के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां मुख्यत: आसमान साफ रहेगा. देहरादून में अधिकतम तापमान 23°C रहने का अनुमान है. प्रदेश में सर्दियों में पाले के कारण वाहन दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में पाला पड़ने वाले क्षेत्रों में वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूर है. जिससे हादसों से बचा जा सके.

कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम: प्रदेश में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लोगों टेंशन बढ़ा रहा है. प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने से विजिबिलिटी कम हो रही है. जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो गई है और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक लाइट जलाकर आवाजाही करते दिखाई दे रहे हैं.