Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 8:46 am IST


जलवायु परिवर्तन से गर्मी की शुरुवात में ही सूख गए मुनस्यारी के जल स्रोत


पिथौरागढ़-पर्यटननगरी मुनस्यारी में इस बार बेहद कम बर्फबारी हुई है। इस कारण जल स्रोत रिचार्ज नहीं हो पाए हैं। इसके चलते अभी से पानी का संकट होने लगा है। पिछले वर्ष 18 और 19 जुलाई को आई आपदा के कारण कई लाइनें ध्वस्त हैं। जलस्रोत न सुधारे जाने से ज्यादातर इलाकों में पहले से ही पेयजल संकट है।क्षेत्र के लोग हर साल बरसात में आपदा से जूझते हैं लेकिन इस साल मुनस्यारी वासियों को मार्च से जून तक गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ सकता है।क्षेत्र के मुख्य पेयजल स्रोत वाले स्थान बलाती, खलिया, भुजानी में कई जल स्रोत सूख गए हैं। कुछ स्रोतों में बहुत कम पानी रह गया है।