Read in App


• Fri, 17 May 2024 5:05 pm IST


गंगनानी में गेट सिस्टम के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद,बोले -"लोन लेकर खोली थी दुकानें"


गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में व्यापारियों ने पुलिस के गेट सिस्टम के खिलाफ बाजार बंद कर आक्रोश जताया है. इसी बीच व्यापारियों ने कहा कि गंगोत्री धाम जाने वाले यात्री गंगनानी के गर्मकुंड में स्नान कर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन इस वर्ष पुलिस के गेट सिस्टम के कारण गंगनानी में एक भी वाहन नहीं रुक रहा है. जिससे गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.गेट सिस्टम के खिलाफ गंगनानी में व्यापारियों का धरना: प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम जाने वाले यात्री गंगनानी के गर्मकुंड में स्नान करते हैं. इसके बाद वह अपनी यात्रा गंगोत्री धाम के लिए शुरू करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल यहां पर काफी संख्या में तीर्थ यात्री रुके थे. जिससे स्थानीय व्यापारियों को फायदा होता था, लेकिन इस बार पुलिस ने गेट सिस्टम लागू कर दिया. जिससे यहां पर तीर्थ यात्री नहीं रुक रहे हैं. ऐसे में गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

एसपी बोले गंगनानी में जल्द रुकेंगे तीर्थयात्री: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई व्यापारियों ने बैंक और अन्य जगहों से लोन लेकर दुकानें खोली है. ऐसे में अगर गंगनानी में यात्री नहीं रुकते हैं, तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि इस बार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भारी भीड़ को देखते हुए गेट सिस्टम लागू किया गया है. जिसकी वजह से जगह-जगह जाम की स्थित बन रही है. उन्होंने कहा कि गंगनानी में भारी जाम कि स्थिति बनती जा रही थी, जिससे तीर्थयात्रियों को गंगनानी में नहीं रुकने दिया जा रहा था, लेकिन अब सामान्य स्थिति होने पर गंगनानी में भी तीर्थ यात्री रुकेंगे. जिससे वहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा.