Read in App


• Thu, 23 May 2024 5:11 pm IST


अटल उत्कृष्ट राइंका सूपी में प्रवक्ताओं के नौ पद खाली


बागेश्वर। शिक्षा के सुधारीकरण के लिए सरकार ने विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न से संचालित करते हुए अटल उत्कृष्ट का नाम तो दे दिया लेकिन शिक्षकों की कमी दूर नहीं की। आज भी कई विद्यालय प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहे हैं। कपकोट के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सूपी में प्रवक्ताओं के सभी पद रिक्त हैं। प्रवक्ताओं की कमी का असर पहली बार सीबीएसई पैटर्न के अनुसार हुई परीक्षा के परिणाम में दिखाई दिया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के मात्र 16.6 विद्यार्थी तो इंटर में 34.23 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रवक्ताओं की कमी से विद्यालय की छात्र संख्या भी लगातार गिर रही है।राइंका सूपी में प्रवक्ताओं के स्वीकृत नौ पदों के सापेक्ष एक भी स्थायी प्रवक्ता तैनात नहीं है। हिंदी, रसायन विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय पढ़ाने के लिए विद्यालय में अतिथि शिक्षक तैनात हैं लेकिन भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान और इतिहास विषय पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षक तक नहीं हैं। प्रधानाचार्य का पद भी प्रभारी के भरोसे है।एलटी शिक्षकों के स्वीकृत आठ पदों के सापेक्ष चार स्थायी शिक्षक तैनात हैं। गणित और अंग्रेजी पढ़ाने की जिम्मेदारी अतिथि शिक्षकों पर है जबकि विज्ञान और कला विषय के शिक्षक का पद रिक्त चल रहा है। विज्ञान के शिक्षक का पद रिक्त हुए 10 साल से अधिक का समय बीत चुका है। प्रवक्ताओं की कमी से विद्यालय की छात्र संख्या कम हो रही है। वर्ष 2015 में जहां विद्यालय की छात्र संख्या 406 थी, वर्तमान में घटकर 237 रह गई है।