Read in App


• Fri, 15 Jan 2021 3:27 pm IST


हैप्पी बर्थडे - मायावती जी



उत्तरप्रदेश कि चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती  का जन्म 15 जनवरी 1956 में हुआ था , आइये जानते हैं उनके बारे में 5 रोचक तथ्य ...........

1. बहुत कम लोग जानते हैं कि मायावती का पूरा नाम मायावती नैना कुमारी हैं , 

2. चुनावी दल में आने से पहले मायावती बतौर शिक्षक स्कूल में पढ़ाया करती थी । 

3. मायावती शुरुवात से ही बाबा साहब अंबेडकर से जुड़ी किताबे पढ़ा करती थी , वहीं दलित आंदोलन कि पहली समझ उन्हें साहब अंबेडकर कि जीवनी पढ़कर मिली थी ।   

4. उत्तरप्रदेश कि सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड मायावती के नाम हैं । 

5. वहीं, भारत कि पहली महिला दलित मुख्यमंत्री बनकर मायावती उर्फ बहनजी ने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया हैं ।