Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 12:00 pm IST


जंगलों की आग , वनस्पति खाक !


बागेश्वर:  कपकोट के गोलना के जंगल में आग लगने से वनस्पति को काफी नुकसान पहुंचा है।सोमवार देर शाम गोलना के जंगल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बड़े हिस्से में फैल गई। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को आग पर काबू पाया। पूर्व सशस्त्र पैरा मिलिट्री फोर्सेज संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह कपकोटी ने बताया कि जंगल में आग लगने से वनस्पति को काफी नुकसान पहुंचा है।उन्होंने कहा कि सोमवार रात भर गोलना का जंगल आग की चपेट में रहा। जंगल में आग लगने से पर्यावरण को तो नुकसान पहुंच ही रहा है। वन्यजीवों और वनस्पति, पेड़, पौधों को नुकसान पहुंच रहा है लेकिन सरकारी अमला कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाने चाहिए।