Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 9:25 am IST


बुधवार को ही कराई जाए बाजारों में साप्ताहिक बंदी


हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर साप्ताहिक बंदी रविवार के स्थान पर बुधवार को करने की मांग की है। ज्ञापन में शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा है कि वर्तमान में साप्ताहिक बाजार बंदी रविवार को घोषित की गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों को देखते हुए साप्ताहिक बंदी रविवार के स्थान पर बुधवार को की जानी चाहिए। रविवार को बैंक, तहसील, आयकर कार्यालय, बिक्री कर कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालय रविवार के दिन बंद रहते हैं। जिससे रविवार को बाजारों का अवकाश होने के बावजूद व्यापारी वर्ग का सरकारी कार्यालयों से संबंधित कार्य नहीं कर पाते हैं। अधिकांश दुकानें एकल स्वामित्व वाली हैं। ऐसे में दुकानदारों के लिए कार्यदिवस में दुकानें छोड़कर जाना संभव नहीं हो पाता। विपिन गुप्ता व विक्की तनेजा ने कहा कि पूर्व में बुधवार को बाजारों में अवकाश रहता था। इसलिए अधिकांश ग्राहक बुधवार को अवकाश होने के भ्रम में बाजार खुले होने के बावजूद खरीददारी के लिए नहीं आते हैं। इसलिए व्यापारी हितों को देखते हुए बाजारों में साप्ताहिक अवकाश रविवार के बजाए बुधवार को लागू किया जाए।