Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 11:57 am IST

नेशनल

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी ?


कच्चे तेल के दाम 115 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा है बावजूद इसके पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दबाव के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ाये हैं. जबकि उन्हें ऊंचे दाम पर कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार से आयात करना पड़ रह है. ऐसे में तेल कंपनियों को पेट्रोल डीजल बेचने पर बहुत नुकसान हो रहा है. इस नुकसान को पाटने के लिए सरकारी तेल कंपनियों को 16 मार्च 2022 तक 12 रुपये प्रति लीटर से अधिक पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने होंगे. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों के साथ - जिस पर घरेलू ईंधन खुदरा कीमतें जुड़ी है.