Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Jun 2023 10:49 am IST


बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कॉर्बेट में सफारी रद्द


उत्तराखंड में रविवार की सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था. जिसके तहत रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर ढेला व झिरना पर्यटन जोन में शाम की पाली में होने वाली सफारी को बंद कर करने का फैसला लिया.दरअसल, विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित ढिकाला जोन मॉनसून सीजन के तहत हर वर्ष की भांति इस साल भी 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक अब कॉर्बेट पार्क के झिरना, ढेला, बिजरानी व वन प्रभाग के सितावानी एवं तराई पश्चिमी के फाटो पर्यटन जोन में सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं. रविवार सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर शाम की पाली में कॉर्बेट पार्क के झिरना व ढेला जोन में सफारी बंद करने का फैसला लिया.