Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 8:04 am IST


घर-घर जाकर कर रहे टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच


चमोली-विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डा. उमा रावत ने बताया कि जिले के गांव-गांव में सक्रिय टीबी मरीजों की खोज की जा रही है। स्क्रीनिंग के जरिए टीबी के लक्षण वाले लोगों की जांच कराई जा रही है।नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में डा. उमा रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 2024 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। डा. मोनिक भंडारी ने बताया कि जिले में अभी तक 118 टीबी मरीज हैं। निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को हर महीने पांच सौ रुपये दिए जाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीएस राणा ने कहा कि टीबी को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इस दौरान नाटिका के जरिए टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कहा गया कि इस बीमारी का उपचार है और यह छूने से नहीं फैलती। गोपेश्वर बस स्टेशन पर भी नुक्कड़ नाटक से लोगों को टीबी से बचने और उसके इलाज के बारे में बताया गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस खाती, विष्णु प्रकाश पाल, संजय बिष्ट, आलोक परमार और मुकुल नवानी मौजूद रहे।