Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Oct 2022 12:25 pm IST

ब्रेकिंग

घबराएं नहीं PET परीक्षार्थी, आज रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) रविवार को पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई, जिनमें लगभग 18 लाख कैंडिडेट्स बैठे हैं। प्रदेश में 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। एग्जाम सेंटर के लिए रात में ही अभ्‍यर्थी निकल लिए। रविवार रात और सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन और बस अड्‌डों पर भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लड़कियां भी किसी तरह बैठने की जद्दोजहद करती दिखीं। लेकिन, रेलवे ने परीक्षार्थियों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा की ओर से परीक्षार्थियों के लिए स्‍पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है।

परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें:

गाड़ी संख्या 04220: लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए लखनऊ से समय दोपहर 2:30 बजे चलेगी। बाराबंकी, दरियाबाद, रुदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज और जौनपुर स्टेशन पर रुकते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05108: लखनऊ से वाराणसी जं. के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन लखनऊ से समय दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं रात्रि 9:30 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु , प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, भदोई एवं सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा।

गाड़ी संख्या 04202: रायबरेली से वाराणसी जं. परीक्षा विशेष ट्रेन, यह ट्रेन रायबरेली से समय रात 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और रात 01:00 बजे वाराणसी जं. पहुंचेगी। इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु, प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, सुरियावां, भदोई एवं सेवापुरी स्टेशनों पर रहेगा।

गाड़ी संख्या 04216: लखनऊ से प्रयागराज संगम के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन यह गाड़ी लखनऊ से समय रात 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और रात में 01:00 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव बछरावां, रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतु, प्रतापगढ़, फाफामऊएवं प्रयाग जं स्टेशनों पर रहेगा।

गाड़ी संख्या 04265: वाराणसी जं. से लखनऊ के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन, यह गाड़ी वाराणसी जं से समय रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन समय प्रातः 06:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस गाड़ी का मार्ग में  ठहराव सेवापुरी, भदोई, सुरियावां, जंघई, बादशाहपुर, माँ बराही देवी धाम, प्रतापगढ़, अंतु, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, हरचंदपुर एवं बछरावां स्टेशनों पर रहेगा।

गाड़ी संख्या 04277: वाराणसी जं से लखनऊ के लिए परीक्षा विशेष ट्रेन यह गाड़ी वाराणसी जं. से समय रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन समय प्रातः 06:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस गाड़ी का मार्ग में ठहराव जौनपुर सिटी, श्रीकृष्णानगर, लम्बुआ, सुल्तानपुर जं, मुसाफिरखाना, निहालगढ़ एवं हैदरगढ़ स्टेशनों पर रहेगा।