Read in App


• Fri, 5 Jan 2024 10:35 am IST


लालकुआं में लड़ा जा रहा कुश्की का दंगल, अखाड़े में हाथ आजमाने देशभर से पहुंच रहे पहलवान


हल्द्वानी: लालकुआं में दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है, जहां नेपाल के अलावा कई राज्यों से पहलवान पहुंचे हुए हैं. दो दिवसीय कुश्ती के पहले दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट कुश्ती का शुभारंभ किया. कुश्ती के दंगल को देखने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. पहले दिन 16 पहलवानों ने अखाड़े में अपना हाथ आजमाया, जहां महिला पहलवान भी शामिल रही.कुश्ती के दंगल में नेपाल से लक्की थापा, राजस्थान से मुन्ना टाइगर, जम्मू कश्मीर से रिजवान गनि, पंजाब से विक्की पहलवान, महिला पहलवान में दिल्ली से राधिका और मध्य प्रदेश से संतोषी यादव पहुंची हैं. इसके अलावा पंजाब,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, से भी पहलवान पहुंचे हुए हैं. पहले दिन का मुकाबला बेहद रोचक रहा, जहां नेपाल के लक्की थापा और पंजाब के विक्की पहलवान के बीच मुकाबला काफी देर तक चलता रहा, काफी तादाद में लोग लक्की थापा के दंगल को देखने के लिए पहुंचे. लक्की थापा के कुश्ती के मैदान में उतरते ही चारों तरफ लक्की थापा का नाम गूंजने लगा. पहले दिन का फाइनल मुकाबला लक्की थापा और पंजाब के विक्की पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा.

इस दौरान दिल्ली और मध्य प्रदेश से आई महिला पहलवान को देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हुई. जहां दिल्ली की राधिका और मध्य प्रदेश की संतोषी यादव के बीच मुकाबला हुआ. मुकाबले में मध्य प्रदेश की संतोषी यादव विजेता घोषित हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शामिल हुए.उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा कि कुश्ती के अलावा अन्य खेल युवाओं का आत्म बल को बढ़ाता है. खेल के जरिए युवा पीढ़ी अपनी करियर को बना सकता है. नशे से दूर रहने के लिए खेल को बढ़ावा देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि समाज में नशे की लगातार बुराइयां फैल रही है. ऐसे में इसको दूर करने के लिए खेल सबसे बड़ा अच्छा माध्यम है और युवा पीढ़ी खेल के माध्यम से अपने भविष्य को संवार सकते हैं.