Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 20 Feb 2022 7:00 am IST


उत्तराखंड के दो जिलों में कामकाजी महिलाओं को सस्ती दरों पर मिलेगी छात्रावास सुविधा


देहरादून। कामकाजी महिलाओं को राजधानी देहरादून और हरिद्वार में छात्रावास की सुविधा जल्द मिल सकेगी। कोरोनाकाल के चलते यह छात्रावास कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित हो रहे थे। महिलाओं को रियायती दरों पर छात्रावास की सुविधा मिल सके इसके लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग एनजीओ के माध्यम से इन छात्रावासों को संचालित करने जा रहा है, जिसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रकिया भी शुरू हो जाएगी। देहरादून और हरिद्वार में वीरांगना तीलू रौतेली महिला छात्रावास बनाए गए हैं। देहरादून के सर्वे चौक पर 192 बेड, जबकि हरिद्वार में 196 बेड का छात्रावास है। वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर के कारण मार्च से छात्रावास कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किए जा रहे थे, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद इन्हें एक बार फिर से संचालित करने का कार्य किया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एसके सिंह का कहना है कि छात्रावास संचालन के लिए विभिन्न एनजीओ को आमंत्रित किया है। अप्रैल तक छात्रावास को विधिवत तरीके से संचालित किया जाएगा।