Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Mar 2023 12:30 pm IST


लैंडस्लाइड एटलस जारी ! जोखिम वाले लिस्ट में उत्तराखंड के दो जिले शामिल


देहरादून: उत्तराखंड पर अभी आफत टली नहीं है. क्योंकि इसरो की तरफ से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है. ISRO ने लैंडस्लाइड एटलस जारी किया है, जिसके मुताबिक हिमालय और पश्चिमी घाट के 17 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में भूस्खलन-संवेदनशील क्षेत्रों को शामिल किया गया है. इसरो की इस लिस्ट में उत्तराखंड के दो जिले देश के 147 संवेदनशील जिलों में टॉप पर हैं. इससे पहले कार्टोसैट-2एस सैटेलाइट की तस्वीरें जारी करते हुए नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने पहली बार बताया था कि जोशीमठ शहर किस तेजी के साथ धंस रहा है.इसरो के ताजा सर्वे के मुताबिक रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में भूस्खलन जोखिम वाले टॉप जिले हैं. बता दें कि रुद्रप्रयाग जिला केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रवेश द्वार है. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जिला भारत में सबसे अधिक भूस्खलन घनत्व है. वहां कुल आबादी, कामकाजी आबादी, साक्षरता और घरों की संख्या भी सबसे अधिक है.राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग एजेंसी ने खुलासा किया है कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में देश में सबसे अधिक भूस्खलन घनत्व है. इसरो के वैज्ञानिकों ने 17 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 147 जिलों में 1988 और 2022 के बीच दर्ज 80,933 भूस्खलन के आधार पर एनआरएससी के वैज्ञानिकों ने भारत के भूस्खलन एटलस के निर्माण के लिए जोखिम मूल्यांकन किया है.