Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 11:58 am IST

अपराध

राजस्थान के पांच लोगों को कार ने मारी टक्कर, चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचे थे दून


देहरादून: चुनाव ड्यूटी के लिए देहरादून पहुंचे राजस्थान के चार होमगार्ड समेत एक महिला को कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित कार चालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपालपानी में विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। आरोपित भी विकासनगर से चुनाव ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे सहस्रधारा रोड स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के गेट के सामने चार होमगार्ड व एक महिला पैदल शहर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि मौके से भागे कार चालक राजेश्वर नगर, सहस्रधारा रोड रायपुर निवासी संदीप सुमन को कुछ ही दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित कार चालक ने बताया कि वह विकासनगर में चुनाव ड्यूटी कर घर लौट रहा था।  घायलों की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।