Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 1:06 pm IST


मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ कोरोना टीकाकरण


पौड़ी-पीपीपी मोड पर संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में किया गया। यहां बुधवार रात से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है।
बृहस्पतिवार को पौड़ी जिले के 27 केंद्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का वृहद टीकाकरण किया गया, लेकिन सीएचसी पाबौ में बिजली आपूर्ति ठप होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में कोविड टीकाकरण किया। पीपीपी मोड में संचालित सीएचसी पाबौ के प्रभारी अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात से ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण इनवर्टर चार्ज नहीं हो पाया, जिसके चलते स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल की रोशनी में टीकाकरण करना पड़ा।