Read in App


• Thu, 20 May 2021 11:46 am IST


देखें वीडियो - स्वामी अवधेशानद बोले कुंभ का न करें दुष्प्रचार



 कुंभ को लेकर कोरोना संबंधी दुष्प्रचार उचित नहीं ...अवधेशानंद गिरी
हरिद्वार। श्री जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने हाल ही में टूल किट के माध्यम से यह दुष्प्रचार किए जाने पर कि देश में कोरोना का प्रकोप हरिद्वार कुंभ से फैला है कड़ी नाराजगी जताई है । उन्होंने कहा कि इस तरह का दुष्प्रचार राजनैतिक षड्यंत्रों के उद्देश्य से किया जा रहा है जो उचित नहीं है ।
एक बयान में स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि एक टूलकिट प्रोगैंडा फैला रही है कि देश भर में कोरोना फैलाने के पीछे का कारण कुंभ था जो हकीकत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुंभ भारतीय संस्कृति का महा आयोजन है। इस बार का कुंभ ऐसा बिल्कुल भी नहीं था जैसा उसे टूल किट के माध्यम से प्रचारित किया गया। कुंभ को बहुत छोटा कर दिया गया था। प्रधानमंत्री के आग्रह पर कुंभ का बहुत सूक्ष्म समय के दौरान ही विसर्जन कर दिया गया था। बहुत कम संख्या में साधु संत कुंभ का स्नान करने पहुंचे थे । जिस समय कुंभ चल रहा था उस समय दूसरे राज्यों में कोरोना की भयावहता बहुत ज्यादा थी इसलिए यह कहना की कुंभ की वजह से कोरोना फैला यह  पूरी तरह राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने बिना नाम लिए कुछ लोगों की ओर इशारा किया कि भारत के बारे में इस तरह का दुष्प्रचार ने किया जाए आप ने भारत में ही जन्म लिया है यही पले बढे हैं  भारत माता को अपने आप को समर्पित करके देखिए सर्वथा कल्याण होगा।